वीरांगना रानी दुर्गावतीजी के 461 वें बलिदान दिवस पर आदिवासी पीठ के पदाधिकारी और सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित की

जबलपुर दर्पण। वीरांगना रानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस के अवसर पर अनुसूचित जाति- जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अजय झारिया के नेतृत्व में पुष्पांजलि अर्पित करने कार्यक्रम आयोजित हुआ । जिसमें आदिवासी पीठ के निदेशक प्रोफेसर विशाल बन्ने सदस्य किशोरी लाल भलावी अजय झारिया ,अनिल धनगर प्रो.हरीश यादव, सुखदीन कटारे , दिशा इनवाती , मोहन रैकवार, तीरथ बर्मन, परिसंघ जिलाध्यक्ष राजेंद्र कापसे, महासचिव मुक्तेश्वर राव, सुरेंद्र लखेरा, जय केवट , विशेष रूप से कार्यपरिषद सदस्य चंद्रशेखर पटेल व सैकड़ो की संख्या में कर्मचारियों,छात्रों ने वीरांगना रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीना स्मरण किया और उनके बताएं मार्गों पर चलने का संकल्प लिया।



