कोरोना संक्रमण टोटल लॉकडाउन में भी विमला समिति ने कराया रक्तदान

सतना दर्पण । विमला यूथ पावर ग्रीन डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन समिति के द्वारा 602 रक्तदान किया गया,कोरोना जैसे संक्रामण टोटल लॉकडाउन विषम परिस्थितियों में भी लगातार जरूरतमंद लोगों की विमला समिति मदद कर रही है ऐसी परिस्थितियों में लोग घर से निकलने के लिए डरते हैं वहां विमला समिति के सदस्य जान जोखिम में डालकर भी जिला अस्पताल जाकर रक्तदान कर बचा रहे जान विमला समिति के सदस्य मनीष गुप्ता ने मीना कुशवाहा को अपना रक्तदान कर एक नया जीवन दिया मनीष का यह चौथा रक्तदान जिला अस्पताल में किया गया विमला समिति के अध्यक्ष आकाश सचिव आशीष गुप्ता ने मनीष को दी शुभकामनाएं सदा स्वस्थ रहो आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।मौजूद अध्यक्ष आकाश गुप्ता,सचिव आशीष गुप्ता,सक्रिय सदस्य राहुल कुशवाहा उपस्थित रहे।



