भाजपा सरकार की तानाशाही, सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस का पैदल मार्च

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा ने बताया कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पिछड़ा वर्ग विभाग के आवाहन पर मध्य प्रदेश से राजमणि पटेल सांसद के साथ साथ अन्य सभी सांसदों के निलंबन के खिलाफ, लोकतंत्र की रक्षा के लिए, 700 से अधिक शहीद किसानो को श्रधांजलि तथा MSP की गारंटी के लिए म.प्र. के सभी जिलो में एक साथ प्रदेश कांग्रेस (पिछड़ा वर्ग विभाग) द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में एक किलोमीटर का मार्च करके विरोध व्यक्त कर प्रदर्शन किया |
इसी तारतम्य मैं जबलपुर पिछड़ा वर्ग कांग्रेस द्वारा मालवीय चौक से अंजुमन स्कूल होते हुए सिविक सेंटर भारत माता चौक पर पहुंचकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी कर प्रदर्शन किया |
शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव रवि पटेल पंकज पटेल ने कहा कि संसद में किसानो की आवाज़ उठाने के कारण मध्य प्रदेश से राजमणि पटेल सांसद राज्यसभा के साथ साथ 12 सांसदों का निलंबन भाजपा सरकार की तानाशाही की पराकाष्ठा है सदन में बिना चर्चा के किसान कानून लाया गया और बिना किसी चर्चा के किसान कानून रद्द कर दिया गया, किसान कानून को जबरन पास कराने तथा फिर वापस लेने से यह साबित हो गया की मोदी सरकार की कथनी और करनी अलग अलग है I
सरकार सांसदों को निलंबित करके विपक्ष पर दबाब बनाना चाहती है क्योकि जब सरकार अपने ही लाये कानून को वापस ले रही है तो फिर विपक्षी सांसदों के उपर निलंबन की कार्यवाही करने का क्या कारण है ? पैदल मार्च में प्रमुख रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव प्रदेश , प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग रवि पटेल, पंकज पटेल , राजेश पटेल , देवकी पटेल, सरला साहू, ताहिर खोकर, मुकेश शराफ, गुड्डू नबी, अरुण पवार मुन्ना सेन हरि चौरसिया, राजा चौरसिया रितेश तोनवानी , मनोज विश्वकर्मा, शुभम कुशवाहा, गोपाल सिंह , राजेश सेन, दुर्गेश चक्रवर्ती, मोहम्मद शरीफ आदि रहे।



