नर्मदा खंड विभूति परमहंस संत श्री सीतारामदास दद्दा जी महाराज का समाधि दिवस आज
जबलपुर। परम सिद्ध दादा भगवान जिन्होंने 120 वर्ष की शतायु में अपने पंच भौतिक शरीर को समाधि में विलीन कर दिया था । ऐसे परम सिद्ध दादा भगवान के समाधि दिवस पर प्रतिवर्ष विशाल भंडारा धार्मिक सामाजिक अनुष्ठान संपूर्ण देश में संपन्न किए जाते है। सद्गुरु श्री विचित्र जी महाराज ने बताया कि आज 25 मई को मुख्य समाधि स्थल नर्मदा मारकंडे धाम तिलवारा में विशेष रुप से समाधि दिवस को शिष्यों के द्वारा व दादा भगवान के समस्त भक्तों के द्वारा भव्य रुप से प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है, किंतु कोरोना काल के चलते विगत वर्षों में जरूरतमंदों को अन्न दान व गाइड लाइन के अनुसार सामाजिक धार्मिक आयोजनों का क्रियान्वयन किया गया है वर्तमान में कोरोना की भयावहता को देखते हुए शिष्य मंडल द्वारा निर्णय लिया गया है कि जो भी भक्तजन दादा भगवान की पूजन में सम्मिलित होना चाहते हैं वह अपनी सेवा संकल्प के माध्यम से समर्पित कर घर में रहकर ही दादा भगवान का पूजन कर सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त कर सकते है ।