गरीबों के लिये शुरू की गई अन्न सेवा
जबलपुर। लॉकडाउन से सर्वाधिक प्रभावित हुये गरीब, असहाय एवं बेसहारा व्यक्तियों को राशन उपलब्ध कराने जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा की पहल पर प्रारम्भ की गई अन्न सेवा में योगदान देने बड़ी संख्या में दानदाता आगे आ रहे हैं और रेडक्रॉस सोसायटी को राशन के पैकेट प्रदान कर रहे हैं ।
इसी तारतम्य में रिलायबल ग्रुप जबलपुर द्वारा 100 राशन किट तैयार कर आज जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित को सौंपी गई । प्रत्येक किट 5 किलो आटा, 3 किलो चांवल, 1 किलो दाल, आधा लीटर तेल, आधा किलो नमक, 100 ग्राम मिर्ची, 100 ग्राम धनिया, 100 ग्राम हल्दी से तैयार की गई है । राशन की ये किट रिलायबल ग्रुप के विकास पांडे, दया प्रसाद राय, विनीत तिवारी, मनीष दुबे, मोनू ठाकुर एवं सचिन जायसवाल द्वारा सौंपी गई ।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ने बताया कि समाजसेवी आशीष बनर्जी ने भी स्वयं के संसाधनों से 24 राशन किट तैयार कर रेड क्रॉस सोसाइटी को उपलब्ध कराई है । राशन किटों का वितरण कलेक्टर श्री कर्मवीर शर्मा के निर्देशानुसार गरीब ,असहाय एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को जाएगा।