जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नगरी प्रशासन की निष्क्रियता के चलते आम आदमी परेशान

जबलपुर दर्पण संवाददाता। पाटन तहसील के अंतर्गत आने वाली नगर परिषद पाटन की निष्क्रियता के चलते आम नागरिक एवं राहगीर काफी परेशानिया झेल रहे है। जिसका आलम यह है कि नगर परिषद पाटन द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे एक नाला प्रस्तावित था। जिसका कार्य धीमी गति से चल रहा है।और उक्त काम तकरीबन पिछले दो माह से चल रहा है देखने वाली बात यह है की नगर परिषद पाटन के द्वारा उक्त काम की मॉनिटरिंग ठीक से नहीं की जा रही है। ना ही नाले में प्रयोग होने वाली सामग्री की जांच की जा रही है। मटेरियल घटिया किस्म का प्रयोग किया जा रहा है। उक्त नाला सांप सीढ़ी स्टाइल में बन रहा है। अधिकारी जांच के नाम पर खानापूर्ति करके चले जाते हैं। एवं नाले का ढाल भी ठीक तरीके से नहीं दिया गया है। जिसके कारण नाले मे पानी का भराव होगा। निर्माण कार्य मे प्रगति की रफ्तार अत्यंत धीमी है। बारिश में कुछ ही दिन शेष रह गए अब संभव नहीं उक्त कार्य कंप्लीट हो सके, जिसका खामियाजा पाटन की जनता एवं आम आदमी और राहगीरों को भुगतना पड़ेगा। आय दिन नाले के निर्माण के कारण अक्सर रोड बंद कर दी जाती है क्योंकि निर्माण सामग्री पिछले कुछ महीनों से मुख्य मार्ग पर ही पड़ी हुई है।जिससे मुख्य मार्ग वाधित रहता है। जिसके कारण भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना से इंकार नही किया जा सकता है। चूंकि शासन के नियमो के मुताबिक बरसात शुरू होने से पहले नाला एवं नालियों के निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए जाते है। और नगर की सभी नालियों की सफाई कार्य पूर्ण कर लिया जाता है। किंतु नगर में ये कार्य जस का तस पड़ा हुआ है। वो भी ऐसे समय में जब कोरोना, ब्लैक फंगस जैसी महामारी के दौरान साफ सफाई अतिआवश्यक है। अब देखना होगा प्रशासन नींद से कब जागता है।



