लाखो रुपये के बनाये गये पेय जल कूप नही चले 24 महीने

ग्रामं पँचायत लुधगांय का एक और घोटाला
चटके और फूटे कुओं का उपयंत्री भी करते रहे मूल्यांकन
दीमक की तरह खाते रहे सरपँच सचिव और उपयंत्री लुधगांय के विकास कार्यो को
लवकुशनगर : केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार गांव की गरीब जनता के लिए पानी व्यवस्था करने के लिए गांव के मुहल्लों और सार्वजनिक स्थानों पर पेयजल कूप खुदवाती और फिर उनकी पक्की बंधाई भी कराती है लेकिन लवकुशनगर जनपद पंचायत पँचायत के सरपँच सचिव और उपयंत्री ने भृष्टाचार की सारी सीमाएं ही पार कर दी है पँचायत ने वर्ष 2019-2020 में कुछ पेयजल कूप खुदवाए थे जिनमे पेयजल हाट बाजार के पास है जिसका निर्माण कार्य 18 जनवरी 2019 तक हुआ है जिसका मस्टर क्रमांक 11151 है ये कुआ बनते दरक गया था कुआ के जगत की पूरी फर्श उखड़ गयी फिर फर्जी तरीके से सरपँच और सचिव मस्टर भर कर रुपये निकालते ऐसा एक पेय जल कूप श्मशान घाट के पास तालाब में बनवाया है वह भी पूरी तरह से धरा साई हो गया है इन दोनों कुओं से किसी ने एक डिब्बा न पानी निकाला होगा नही उनका एक भी बार उपयोग किया और वो कुएं पूरी तरह ध्वस्त होने की कगार पर है सरपँच सचिव ने अपने स्वार्थ के चलते ऐसे घटिया सार्वजनिक कूप बनवाएं है जो 24 महीने नही चले अब देखना यह कि सार्वजनिक कूपो का घटिया निर्माण कार्य कराने वाले स्वार्थी सरपँच सचिव और उपयंत्री के खिलाफ प्रशासन क्या कार्यवाही करता है।
इनका कहना :
मैं कल ग्राम पंचायत जाऊंगा वँहा का हाटबाजर गौशाला और इन पेयजल कूपो का निरीक्षण करके जांच उपरांत जो भी दोषी होगा
उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ।एस के मिश्रा सी ई ओ
जनपद पंचायत लवकुशनगर



