डिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश
वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला ने लगवाया कोविड-19 का पहला टीका

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। डिंडोरी जिले के वरिष्ठ पत्रकार आशीष शुक्ला गत दिवस शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय डिंडोरी मैं बने वैक्सीन सेंटर पहुंचकर अपने पत्नी के साथ वैक्सीन का पहला डोज लगवाया तथा सेल्फी प्वाइंट में खड़े होकर फोटो खिंचवा और वैक्सीनेशन कार्य को पूरी तरह से सुरक्षित व प्रभावी बताया। गौरतलब है कि जिले में टीकाकरण का कार्य के लिए लगभग 31 वैक्सीन सेंटर बनाए गए हैं,अब तक जिले में कुल 82 हजार 226 लोगों का टीकाकरण भी किया जा चुका है। श्री शुक्ला ने वैक्सीन का पहला टीका लगवाने के बाद संक्रमण से बचाव के लिए सभी जिले वासियों को ज्यादा से ज्यादा अनिवार्यतः टीकाकरण करवाने की अपील की है।



