वैक्सीनेशन कराने युवाओं में दिख रहा उत्साह,मास्टर ट्रेनर बिहारी लाल साहू ने लगवाई पहली डोज

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है, वैक्सीन सेंटरों में लोगों की हल्की भीड़ लग रही है। जिले के युवा आगे आकर वैक्सीनेशन कराने बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, कोविड वैक्सीन के प्रति लोगों में उत्साह का माहौल है। इसी क्रम में कल सोमवार को शहपुरा बस स्टैंड स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में जनशिक्षण संस्थान डिंडोरी के आर्गेनिक ग्रोवर के मास्टर ट्रेनर बिहारी लाल साहू ने अपना वैक्सीनेशन कराया और वैक्सीन लगवाने के बाद सभी से टीका लगावाने की अपील करते हुए वैक्सीनेशन कार्य को सुरक्षित व प्रभावी बताया है। गौरतलब है कि कोविड-19 संक्रमण से निपटने के लिए एकमात्र कारगर उपाय वैक्सीन ही है, आप सभी लोगों से अपील है कि जिले के वैक्सीन सेंटरों में पहुंचकर कोरोना महामारी से बचने के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं और सुरक्षित रहें।



