अंग्रेजी शराब दुकान समनापुर को दूसरे स्थान पर खोलने की मांग को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज।जिले के समनापुर जनपद मैं बीच बाजार बिक रहे अंग्रेजी शराब दुकान को दूसरे स्थान पर खोले जाने की मांग स्थानीय ग्रामीणों द्वारा की गई है। मांग को लेकर ग्राम पंचायत ने नायब तहसीलदार समनापुर को आवेदन पत्र सौंपा है, जिसमें शराब दुकान को तत्काल दूसरे जगह खुलवाए जाने की मांग की गई है। गौरतलब है कि समनापुर अंग्रेजी शराब दुकान के पास में ही माता रानी का मंदिर है,जहां विभिन्न पर्वो के दौरान भक्तों की भीड़ भी होती है,जबकि पास में ही महज 100 मीटर दूर अंग्रेजी शराब दुकान का संचालन धड़ल्ले से बैखोप लंबे समय से हो रहा है, जिससे लोगों की आस्था पर दुष्प्रभाव पड़ रहा है। स्थानीय ग्रामीणों सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने नायब तहसीलदार को आवेदन देकर जल्द से जल्द इस ओर ठोस पहल कर कार्रवाई की मांग की गई है।



