कोतवाली पुलिस की दरियादिलीः घुमक्कड़ जाति के लोगों तक पहुंचाया राशन

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। कोरोना वायरस से देश के लोग जहां प्रभावित है, वहीं कुछ लोग अपने-अपने तरह से असहाय व निर्धन लोगों की मदद करने के लिए आगे आ रहे हैं। यही तत्परता कल सोमवार को देर शाम देखने को मिली, जहां कोतवाली थाना पुलिस ने घुमक्कड़ जाति के लोगों के लिए सुखा राशन की व्यवस्था तत्काल करवाई गई। बताया गया कि जिला मुख्यालय के मंडला स्टैंड में कुछ घुमक्कड़ जाति के लोगों की पहुंचने की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में अन्य कोतवाली पुलिस स्टाफ के द्वारा सूखा राशन की व्यवस्था तत्काल करवाई गई।थाना प्रभारी सीके सिरामे के मार्ग दर्शक में मुकेश बैरागी तत्काल मंडला स्टैंड पहुंच कर घुम्मकड़ जाति के लगभग 29 लोगों के लिए 50 किलों चावल, 20 किलो आटा, 15 किलो सब्जी और मसाला, नमक आदि दिया गया। गौरतलब है कि आए दिन कोतवाली पुलिस की दरियादिली सामने आती रहती है, जहां गरीब व असहाय लोगों की मदद करने में कोतवाली पुलिस तत्काल तत्परता दिखाती है।



