चांदरानी के दर्जनों बैगा परिवार डेढ़ किलोमीटर दूर अमरैया टोला से भरते है पानी

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत चांदरानी गांव के बैगा टोला के दर्जनों बैगा परिवार डेढ़ किलोमीटर दूर अमरैया टोला में लगे एक सरकारी हैंडपंप से पानी भरकर वर्षों से अपनी व अपनी परिवारों की प्यास बुझा रहे हैं। बताया गया कि इसके अलावा बैगा टोला में एकमात्र पानी का सहारा झिरीया का ही रहता है,उसी झिरीया के दूषित पानी को बैगा परिवार पीते हैं, लेकिन इन दिनों झिरीया भी भीषण गर्मी में सूख चुकी है,जिससे अब मजबूरन दर्जनों बैगा परिवार डेढ़ किलोमीटर दूर चांदरानी गांव के अमरैया टोला से पानी भरने को मजबूर है।आरोप लगाया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा बैगा टोला में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने कोई ठोस पहल नहीं की जा रही और ना ही विभागीय अधिकारियों द्वारा वर्षों से बनी समस्या का कोई समाधान किया गया,जिससे दर्जनों बैगा परिवारों में वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई है। गौरतलब है कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही जिले के ग्रामीण अंचलों में जल संकट गहराने लगता है,नल जल योजना से पानी की सप्लाई गांवों में निरंतर व नियमित ना होने से सरकारी हैंडपंप पर लोगों की भीड़ लगती है, जबकि जिले में अधिकतर सरकारी हैंडपंप भी इन दिनों बिगड़े हुए हैं। आरोप है कि गांवों में नल जल योजना का संचालन बंद है, जिससे इस भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को काफी परेशानी हो रही है, गांव में लगे अधिकतर सरकारी हैंडपंप इन दिनों खराब पड़े हुए हैं, जिसे सुधार कार्य करने विभाग अमला द्वारा कोई ठोस पहल नहीं कर रहा, जिससे कई गांवों में इन दिनों जल संकट गहराया हुआ है।



