घर वापिस लौट रहे युवक से हथियार दिखाकर लूटे तीन लाख रुपये

मनीष श्रीवास रिपोर्टर जबलपुर मध्यप्रदेश जबलपुर/सिहोरा। ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते जा रहे हैं अपराध पुलिस प्रशासन हैं हैरान लगातार गोसलपुर क्षेत्र में हो रही घटनाएं। इसी प्रकार मंगलवार की रात को अपने बहनोई के घर से वापिस लौटते हुई गांव के बीच सुनसान जगह पोलर्टिफाम के पास पर कुछ लोगों ने वारदात को दिया अंजाम मामला पहुंचा गोसलपुर थाने । प्राप्त जानकारी अनुसार विवेक तिवारी अपने बहनोई राकेश दुबे के यहाँ गेहूँ अपने तीन लाख रुपये रखे हुए थे । जिसे लेकर वह मंगलवार की रात लगभग 8 बजे के दौरान अपने गांव शांति नगर से मोटर साइकिल में झाझा बंधा जाने के लिए निकले और जैसे ही कुछ दूरी पर पहुंचे वैसे ही दो मोटर साइकिल में सवार 4 से 5 लोगों ने उन्हें रोका गालीगलौज की और जब उनके द्वारा कुछ कहा तो उनकी कनपटी पर देशी कट्टा अड़ाकर उनके साथ रखे तीन लाख रुपये की रकम लेकर रफूचक्कर हो गए । इस घटना की जानकारी तत्काल अपने घर व बहनोई को दी जिस पर सभी ने गोसलपुर थाने में अज्ञात लोगों के ऊपर लूट का प्रकरण दर्ज कराया। पीड़ित व्यक्ति की बात को लेकर गोसलपुर थाने में दर्ज किया गया।
मामला – मंगलवार की रात में हुई विवेक तिवारी के साथ तीन लाख रुपये की लूट का मामला धारा 392 के अपराध को देखते हुए अज्ञात लोगों के ऊपर मामला दर्ज करते हुए जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई हैं ।
थाना प्रभारी – संजय भलावी थाना गोसलपुर



