पौधारोपण के लिए युवाओं के साथ आए जन प्रतिनिधि

मैहर दर्पण। मैहर को ग्रीन मैहर बनाने के लिए युवाओ ने सुरु किया पौधारोपण और जागरूकता अभियान 5000 हजार पौधा रोपण के लछ्य को पूरा करने आज मैहर के युवाओं ने पौधारोपण का कार्य सुरु किया आज प्रथम दीन बजरंग अखाड़ा चौरासिया मोहल्ला सतना रोड में सभी युवा एकत्रित हुए और इनके सफल प्रयास को सार्थक करने मैहर सामाजिक जन प्रतिनिधि श्रीकांत चतुर्वेदी, विष्णु चौरसिया ,रामप्रकाश चौरसिया, लाला मनीष तिवारी, आशीष खरे, प्रकाश तिवारी ,पारस तिवारी, शारदा मिश्रा, अमित रॉय, आनंद यादव, सावन जायसवाल, शिवम चौरसिया आदि लोगो ने आज करीब एक दिन में सैकड़ो पौधे लगाए गए ये अभियान की आज सुरुआत की गई जिसमें मैहर के सभी जन प्रतिनिधियों ने युवाओ के प्रयास की सराहना की ओर कहा आज कोरोना काल मे सभी कठिनायों का सामना कर रहे है और ऑक्सीजन और पर्यावरण को सुरछित रखने का जो पहल युवाओ द्वरा की गई है ये मैहर के लिए सार्थक साबित होगी लेकिन इस अभियान को वृह्द स्तर पर करने के लिए समस्त ग्राम वासी नगरवासी को अपना अभियान मानना पड़ेगा और हर व्यक्ति एक अपने घर आंगन पार्क खेत खलियान बगीचा में लगाये ग और उसे सुरछित तरीके से देख रेख करे तो जल्द ही मैहर पूरे प्रदेश में ग्रीन सिटी के रूप में भी जाना जाएगा और हरियाली से लोगो को राहत मिलेगी आज आक्सीजन हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन प्रदूषण बढ़ रहा है पेड़ घट रहे है इस लिए आज प्रदूषण को नियंत्रित करने हरियाली अतिआवश्यक है । शहर का प्रदूषण कम करने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है 5 जून को पर्यावरण दिवस में हर विभाग सरकारी कार्यालय सरकारी स्कूलों मैं अगर बृहद रूप से वृक्षारोपण करें और उन वृक्षों को सहेज कर रखने की हम सब को अपनी जिम्मेदारी समझ कर कार्य करना चाहिए इस अवसर पर समस्त जनप्रतिनिधि ने युवाओं का उत्साह वर्धन करते हुए उनके कार्य की सराहना की और बधाई दी और यह वृक्षारोपण प्रकार प्रतिदिन सुबह जारी रहेगा इस अभियान में नगर के समस्त युवा और जागरूक व्यक्ति सम्मिलित हो सकते हैं।



