जन जागरण यात्रा का हुआ स्वागत

जबलपुर दर्पण। माझी अधिकार जन जागरण यात्रा का आयोजन अमरकंट से बडवानी की ओर निकाली जा रही है। यह यात्रा अमरकंटक होते हुए मंडला से जबलपुर पहुंचा। इसके पहले यात्रा का जोरदार स्वागत माझी समाज व स्थानीयजनों के द्वारा बरेला में स्वागत किया। जिसके उपरांत 12 अप्रैल को ग्वारीघाट में यात्रा पहुंची, यहां पर नर्मदा आरती में सभी लोग शामिल हुए। जन जागरण यात्रा में अमर नौरिया, महेश केवट, बीएल वर्मा, लच्छीराम वर्मा, काशीराम रैकवार, एड हरिकुमार माझी, राकेश वर्मा का स्वागत किया गया। इस दौरान नर्मदा तट पर समर्थ सदगुरु भैया जी सरकार के मुख्य अतिथि एवं भारत सिंह यादव, कोमल रैकवार,अतुल रैकवार, भूमा रैकवार, मेघा रैकवार, शोभा रैकवार, राखी केवट आदि मौजूद रहीं।



