प्रदूषण को नियंत्रित करने हरियाली अति आवश्यकः संतोष सोनी

मैहर। भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता संतोष सोनी ने कहा कि अभी आप लोगों ने देखा सुना होगा कि फला आदमी को करोना हो गया था और ऑक्सीजन की कमी से मौत हो गई। जैसा कि आप सब जानते हैं कि ऑक्सीजन हमे पेढ़ पौधों से मिलती हैं वास्तव में यदि वायुमंडल में पर्याप्त ऑक्सीजन हमे मिलती रहे तो हम बहुत कम बीमार पड़ेंगे। आज आक्सीजन हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन प्रदूषण बढ़ रहा है पेड़ घट रहे है इस लिए आज प्रदूषण को नियंत्रित करने हरियाली अति आवश्यक है । शहर का प्रदूषण कम करने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है। आज़ पर्यावरण दिवस में हर विभाग ,हर कार्यालय ,हर स्कूलों ,हर घरों में अगर बृहद रूप से वृक्षारोपण करें और उन वृक्षों को सहेज कर रखने की हम सब को अपनी जिम्मेदारी समझ कर कार्य करना चाहिए । अतः सभी से मेरा सादर अनुरोध है कि आप सब अपने अपने घर के आस पास या जहां भी जगह मिले एक एक पेड़ हर व्यक्ति आज़ दिनांक 5 जून को जरुर लगाएं उस पेड़ में अपना या अपने परिवार वालों का नाम लिखें परिवार के सदस्यों के नाम पर पेड़ लगाएं। उसे तैयार करें। जिससे 5 साल बाद वह पेड़ आपको भरपूर आक्सीजन देने लगेगा। पेड़ की सेवा अपने बच्चों जैसी करें। पेड़ लगाएं अपने पास पड़ोस बालों को पेड़ लगाने हेतु प्रेरित करे। स्वयं खड़े होकर एक एक पेड़ जरूर लगाएं।



