भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील राय ने लगवाया कोविड-19 का पहला टीका

डिंडौरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले के भाजपा शाहपुर के मंडल अध्यक्ष व डिंडोरी जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष एडवोकेट सुशील राय ने कल शुक्रवार को बीएमओ डॉक्टर प्रदीप गोहिया तथा स्टाफ की मौजूदगी में शासकीय स्कूल में जाकर कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगवाया। सेंटर में टीका लगवाने के बाद श्री राय ने सेल्फी प्वाइंट में खड़े होकर फोटो भी खिंचवाई और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेशन कराने की अपील की है। लोगों को वैक्सीन के प्रति किसी भी प्रकार के अफवाहों में ध्यान न देकर जीवन सुरक्षित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगवाने की अपील की है साथ ही वैक्सीन की डोज लेने के बाद भी मास्क का लगातार उपयोग,शारीरक दूरी बनाकर रखने सहित अन्य सावधानी रखने की बात कही है।



