जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
विधायक अजय विश्नोई ने किया डूडी पुल का निरीक्षण

जबलपुर दर्पण/पाटन संवाददाता। क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई के द्वारा आज डूडी पुल का निरीक्षण किया गया निरीक्षण पश्चात संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। पुल निर्माण से संबंधित किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी एवं पुल निर्माण में प्रयुक्त सामग्री उच्च क्वालिटी की होना चाहिए, संबंधित अधिकारियों को मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए हैं। तत्पश्चात पाटन नगर परिषद के द्वारा पाटन चौराहे से शंकर नगर तक मुख्य मार्ग से लगकर नाले का निर्माण कार्य हो रहा है। जिसका भी निरीक्षण, विधायक अजय विश्नोई के द्वारा किया गया है।
नाले के निर्माण कार्य के चलते बिजली विभाग की बाउंड्रीवॉल के टूटने के आसार बन रहे थे जिसमें विधायक अजय विश्नोई की उपस्थिति में सभी अधिकारियों एवं क्षेत्रीय लोगों की सहमति से बिजली विभाग की बाउंड्री वॉल के अंदर से नाले निर्माण कार्य की स्वीकृति बनी है। बिजली विभाग की बाउंड्रीवॉल समस्या के निराकरण से अब नाले का निर्माण शीघ्र ही होने की संभावना है।निरीक्षण के दौरान आचार्य जगेंद्र सिंह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ,
रामकुमार सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष पाटन, राकेश सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष, देवेंद्र यादव पूर्व मंडल,अभिषेक सिंह पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष,मोनू सिंह,युवा मोर्चा जिला ग्रामीण उपाध्यक्ष नितिन विश्वकर्मा एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।



