जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
हनुमानजी की रसोई ने वितरित कि कपड़े

जबलपुर दर्पण। हनुमानजी की रसोई संस्था ने रिक्शा चालकों , मजदूरों एवं जरूरतमंदों , राहगीरों को पैंट शर्ट , टी – शर्ट का वितरण किया। हनुमानताल हनुमानजी के मंदिर के सामने मिलौनीगंज चौक पर संस्था पदाधिकारियों एवं भक्तों का सराहनीय सहयोग रहा। पार्वती दुबे, थाना प्रभारी तिलवारा लेखराम नंदोनिया, अंकित शुक्ला , विवेक दुबे, आशीष राव, रजनी तिवारी, संदीप कुमार दुबे, आशीष रजक , पूजा सिंह, निक्की विश्वकर्मा , दीपांकर, कल्पेश, राजेश दुबे, प्रदीप तिवारी, श्यामसुंदर दुबे, दीक्षा आदि उपस्थित रहे।



