करंजिया चेक पोस्ट बना अवैध वसूली का अड्डा,पास जारी करने के नाम पर की जा रही अवैध वसूली

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण न्यूज। जिले के करंजिया जनपद क्षेत्र में जबलपुर अमरकंटक मुख्य मार्ग पर शासन प्रशासन द्वारा चेक पोस्ट बनाया गया है, ताकि आने जाने वाले वाहनों के पास जारी किए जा सके, साथ ही मार्ग से गुजरने वाले वाहनों पर नजर रखी जा सके,लेकिन चेक पोस्ट में पदस्थ कर्मी टैक्स के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है,जिससे आने जाने वाले वाहन चालक परेशान है।ताजा मामला पिछले दिनों सामने आया,जहां बिछिया गांव निवासी वाहन मालिक अपने वाहन से छत्तीसगढ़ से डिंडोरी धार्मिक आयोजन हेतु भंडारे का सामान रखकर लाया जा रहा था, तभी करंजिया चेक पोस्ट में वाहन पास जारी करने के नाम पर मोटी रकम की वसूली की गई, मामले से परेशान पीड़ित ने अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया में डाल कर मामले में जांच कराने की मांग की गई थी। हालांकि बाद में पीड़ितों के द्वारा एसपी से की गई शिकायत के बाद करंजिया चेक पोस्ट में पदस्थ कर्मचारियों पर कार्यवाही की सूचनाएं मिल रही है। इससे पहले भी करंजिया चेक पोस्ट में पदस्थ कर्मचारियों पर शासन द्वारा निर्धारित टैक्स की राशि से ज्यादा की वसूली अवैध तरीके से करने के आरोप लग चुके हैं, जो कई तरह के सवाल खड़ा कर रहा है। गौरतलब है कि लंबे समय से चल रही अवैध वसूली के बाद भी चेक पोस्ट में पदस्थ कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही, जिससे अवैध वसूली करने के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं।



