गांधी जयंती पर सांसद- विधायक ने अर्पित की श्रद्धांजलि

सीधी जबलपुर दर्पण । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर सांसद डॉ. राजेश मिश्रा और विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक ने गांधी चौक सीधी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह, देव कुमार सिंह चौहान, के के तिवारी, इंद्र शरण सिंह चौहान, लालचंद गुप्ता, पंकज पाण्डेय, निशांत मिश्रा सहित जनप्रतिनिधिगण और स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे और महात्मा गांधी के आदर्शों को याद किया।
सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन में सत्य और अहिंसा के मार्ग का पालन कर पूरे विश्व को प्रेरित किया। उनका संदेश केवल भारत ही नहीं बल्कि समस्त मानवता के लिए प्रासंगिक है। हमें उनके सिद्धांतों को न केवल आदर के साथ याद करना चाहिए, बल्कि उन्हें अपने जीवन में भी उतारना चाहिए। गांधी ने हमें सिखाया कि कठिन परिस्थितियों में भी अहिंसा और संयम से अपने लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है। उनका जीवन हमें सामाजिक न्याय, समानता और एकता के लिए लगातार प्रयास करने की प्रेरणा देता है।
विधायक श्रीमती रीती पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन सरलता, त्याग और सच्चाई का प्रतीक रहा है। उनके आदर्शों ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम में बल्कि आज भी हमारे समाज को मार्गदर्शन दिया है। उनकी जयंती पर हमें याद रखना चाहिए कि समाज में शांति, सहिष्णुता और भाईचारे को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। गांधी का संदेश हमें हर रोज़ अपने कार्यों में नैतिकता, ईमानदारी और अहिंसा का पालन करने की प्रेरणा देता है। हमें चाहिए कि हम उनके विचारों को अपनाकर अपने समाज और देश को मजबूत और न्यायपूर्ण बनाएं।
इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों और छात्रों ने गांधी के आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया और उनके जीवन एवं विचारों पर विस्तार से चर्चा की।




