पोकलेन से कर रहे थे अवैध उत्खनन, पहुची माईनिग

जबलपुर दर्पण। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन करने की शिकयत प्राप्त होने पर जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर आज 21 जुलाई को ग्राम मानेगावा में खनिज पत्थर के अवैध उत्खनन करता के विरुद्ध कार्यवाही की गई है, ग्राम धाधरा के निजी भूमि खसरा संख्या 25 भूमिस्वामी सरदार प्रीतम सिंह मरवाह, हर्षद कुमार वल्द बाबू भाई उपाध्याय की भूमि पर संतोष यादव निवासी मंगेली द्वारा खनिज पत्थर का अवैध उत्खनन 120 पोकलेन मशीन से करते जप्त किया गया है, कार्यवाही के दौरान पोकलेन मशीन के चालक/मालिक मौके से भाग निकले , स्थानीय ऑपरेटर की सहायता से पोकलेन मशीन को चालू कर लाया जा रहा था, रास्ते में मशीन की चैन निकल जाने के कारण स्थानीय व्यक्ति की सुपुर्दगी में दिया गया है तथा भूमि स्वामी एवम अवैध उत्खनन करता संतोष यादव के विरुद्ध खनिज नियमों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है कार्यवाही खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले, अभिषेक पटले एवम खनिज सर्वेक्षक विजय तथा होमगार्ड जवानों के साथ किया गया हैजिले में खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन करने की शिकयत प्राप्त होने पर जबलपुर कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर आज दिनाक 21/07/2022 को ग्राम मानेगावा, (धाधरा) में खनिज पत्थर के अवैध उत्खनन करता के विरुद्ध कार्यवाही की गई है, ग्राम धाधरा के निजी भूमि खसरा संख्या 25 भूमिस्वामी सरदार प्रीतम सिंह मरवाह, हर्षद कुमार वल्द बाबू भाई उपाध्याय की भूमि पर संतोष यादव निवासी मंगेली द्वारा खनिज पत्थर का अवैध उत्खनन 120 पोकलेन मशीन से करते जप्त किया गया है, कार्यवाही के दौरान पोकलेन मशीन के चालक/मालिक मौके से भाग निकले , स्थानीय ऑपरेटर की सहायता से पोकलेन मशीन को चालू कर लाया जा रहा था, रास्ते में मशीन की चैन निकल जाने के कारण स्थानीय व्यक्ति की सुपुर्दगी में दिया गया है तथा भूमि स्वामी एवम अवैध उत्खनन करता संतोष यादव के विरुद्ध खनिज नियमों के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है कार्यवाही खनिज निरीक्षक देवेंद्र पटले, अभिषेक पटले एवम खनिज सर्वेक्षक विजय तथा होमगार्ड जवानों के साथ किया गया है।



