रीठी में माल्यार्पण व दीप्रज्ज्वलित कर श्याम प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया गया

कटनी/रीठी दर्पण। डाक्टर श्यामप्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस रीठी भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक कंदेले के नेतृत्व में रीठी के पोस्ट आफिस तिराहे पर मनाया गया। श्यामप्रसाद मुखर्जी के तिल चित्र पर माल्यार्पण व दीप्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के दौरान मंडल अध्यक्ष मयंक कंदेले ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज जिस मुकाम पर है वह हमारे वरिष्ठों के बलिदान के कारण हैं। प्रखर राष्ट्रवाद के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले डाक्टर श्यामप्रसाद मुखर्जी जी का व्यक्तित्व हम सभी के प्रेरणादायक है। माल्यार्पण व दीप्रज्ज्वलिन के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मयंक कंदेले, सुरेंद्र साहू, प्रिंस राय, विनीत रखौल्या, सचिन सिंह ठाकुर, ब्रजेश रजक, राशू कंदेले, पवन नामदेव, हर्ष कंदेले, राजेश पाटकर सहित अन्य जन उपस्थित थे।



