बाइक से निकाल रहे थे पेट्रोल,विरोध किया तो उपद्रवियों ने आग लगा दी

पाली दर्पण। थाना अंतर्गत मंगठार में दर्जन भर से अधिक उपद्रवियों ने देर रात बाइक को आग के हवाले कर बड़ी घटना को अंजाम दिया है,इस मामले में पीड़ित फरियादी पुष्पेंद्र पिता शिव कुमार चतुर्वेदी उम्र 30 वर्ष एमपीईबी कालोनी (एफ (154) की शिकायत पर पाली पुलिस ने आरोपी जितेंद्र उर्फ जित्तू सिंह निवासी मलियागुड़ा के विरुद्ध अपराध क्र 305/21 धारा 294,323,435,506,34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।बताया जाता है कि मलियागुड़ा में स्थित स्वागत गेट के पास स्थानीय नीरज विश्वकर्मा के घर विवाह आयोजन में देर रात फरियादी शामिल होने आया था,इसी दौरान स्थानीय दो युवक दुर्गा सिंह एवम धनेश्वर सेन को फरियादी की दोपहिया से बाइक से पेट्रोल निकालते फरियादी के साथी मुकेश यादव ने देखा,और उसका विरोध किया तो दोनो युवकों ने पीड़ित मुकेश के साथ गाली गलौज कर जमकर मारपीट की।इस घटना के बाद इन दोनो युवकों ने स्थानीय कुछ और साथियों को घटना स्थल पर बुलाया,और जमकर उत्पात मचाते हुवे दो पहिया को आग के हवाले कर दिया,सूत्रों की माने तो घटना को अंजाम देने वाले इन दो दर्जन से अधिक उपद्रवी युवकों के पास लाठी डंडों के साथ कुल्हाड़ी और दूसरे ओजार रहे है।इस घटना के बाद मंगठार कालोनी में दहशत का माहौल है,वही घटना को अंजाम दिए सभी उपद्रवियों के खुलेआम घूमने से फरियादी सहित पूरा परिवार दहशत में है।



