अनूपपुर दर्पणमध्य प्रदेश

सड़क, घाट निर्माण में भ्रष्टाचार, फर्जी भुगतान की जांच कराने कलेक्टर से हुई शिकायत

कोतमा देवगवा ग्रामवासी द्वारा आवेदन देते हुए दोषीजनों के विरुद्ध आपराधिक कार्यवाही दर्ज कराने हेतु मांग की गई कि देवगवा के अंतर्गत वर्क आईडी 100864479 के माध्यम से पीसीसी रोड निर्माण कार्य जो अर्जुन के घर से अशोक के घर की ओर 335 मीटर कुल व्यय भुगतान 9,65,000 किया जाना दर्शाया गया है जिसमें उक्त रोड मौके में 335 मीटर की वजाय लगभग 200 मीटर में गुणवत्ता विहीन निर्मित हैं जिसमें लगभग 135 मीटर बिना सड़क निर्माण किए हुए निर्माण एजेंसी द्वारा भुगतान किया गया है इस निर्माण कार्य में कार्य कर ने वाले मजदूरों के परिश्रम का भुगतान भी आज तक नहीं किया गया है बल्कि 15/04/21 को 4,70,848 रुपये का भुगतान दीपक सप्लायर 7/12/2020 को भुगतान प्राप्तकर्ता राकेश कुमार 62,000 रुपये दिनांक 7/12/2020 को भुगतान प्राप्तकर्ता शिवा ट्रेडर्स कोतमा राशि 1,20,000 -300000 रुपये दीया जाना दर्शाया जा रहा है उक्त कार्य के संबंध में जिन संबंधित प्रतिष्ठानों को राशि का भुगतान किया गया है उनके संबंध में ग्रामसभा की कार्यवाही में किसी भी प्रकार का उल्लेख है या नहीं और प्रतिष्ठानों के वास्तविकता कारण के संबंध में कोई पूछ परख की गई या नहीं क्यों कि हमारे जानकारी के मुताबिक किए गए प्रतिष्ठानों के नाम की कोई फार्म दुकान कोतमा अथवा आसपास किसी गांव शहर में मौजूद नहीं है राकेश कुमार को 62000 रुपये की राशि भुगतान का उल्लेख है जिसका पूरा नाम नहीं लिखा है किस उद्देश्य से भुगतान किया गया है उसका उल्लेख भी नहीं किया गया है।

गुणवत्ता विहीन पीसीसी सड़क का किया गया निर्माण-शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि वर्कआईडी 1008415 46 के माध्यम से पीसीसी रोड पीडीएस गोदाम से श्रीकांत शुक्ला के घर की ओर 9,99,000 रुपये के ब्यय 293 मीटर सड़क निर्माण के निर्माण को 14/0/4/2020 को सुपुर्द किया जाना दर्शाया जा रहा है जबकि मौके से सड़क क्षतिग्रस्त है साथ ही मजदूरों के परिश्रम के भुगतान का कोई विवरण भी नहीं दर्शाया गया है ना ही किसी व्यक्ति व मजदूर के खाते में परिश्रमिक राशि भेजी गई है जिससे इस कार्य में पूरी तरह से भ्रष्टाचार करते हुए अनियमितता किया जाना प्रमाणित हो रहा है।

चार बोर प्रदान होने के बावजूद एक भी बोर नहीं-जनपद कार्यालय बदरा से चार नग बोर मशीन गांव में लगाए जाने हेतु प्रदान की गई थी किंतु अब तक गांव में उक्त बोर मशीन लगाई ही नहीं गई साथ ही उक्त मशीनों का क्या हुआ क्यों नहीं लगाई इन सभी का जांच करवाने के लिए ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर से मांग की गई है कि इसके अतिरिक्त दुलहरा में 1,60,000 रुपये की राशि से घाट सीढ़ी निर्माण दुलहरा तालाब हेतू राकेश कुमार को एवं 3,25,491 दीप सप्लायर्स का भुगतान किया जाना लेख है जो मौके से पुष्टि हुई है इस कार्य हेतु वार्ड के पंचों निवासियों से कोई सहमति प्राप्त नहीं की गई है फिर अनुपयुक्त स्थान पर जो कार्य कराया गया इसकी भी जांच किया जाना आवश्यक है आवेदन में उल्लेखित सभी तत्वों की सूछम जांच आवश्यक पूछताछ संबंधितजनों से करा कर कार्य में हुए भ्रष्टाचार , गुणवत्ताहीन कार्य फर्जी भुगतान बाबत दोषीजनों के विरुद्ध कार्यवाही कराए जाएं अन्यथा आपके शीघ्र कार्यवाही न किए जाने पर ग्रामवासी द्वारा जन आंदोलन समक्ष अपराधिक व दीवानी कार्यवाही के लिए स्वयं बाध्य होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page