अनियमितता, भ्रष्टाचार एवं विद्यार्थियों की समस्याओं के संबंध में मुख्यमंत्री से मिला एबीवीपी प्रतिनिधिमंडल

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान से मिला l विद्यार्थी परिषद ने मध्यप्रदेश के एकमात्र आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में लंबे समय से चल रही अनियमितताएं, भ्रष्टाचार एवं विद्यार्थियों की समस्याओं से मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया l अभाविप के राष्ट्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह तोमर,मैडिविजन राष्ट्रीय संयोजक डॉ. वीरेंद्र सिंह सोलंकी, अभाविप महाकौशल प्रांत कि प्रांत मंत्री कुमारी सुमन यादव ,महाकौशल प्रांत सह मंत्री सर्वम सिंह राठौर ,महानगर मैडिवीजन प्रमुख शुभांशु शर्मा एवं अन्य कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय की वित्तीय अनियमितताओं, एवं कई भ्रष्टाचार की घटनाओं , कुलपति की कार्यप्रणाली, प्रभारी कुलसचिव एवं उप-कुलसचिव की अयोग्य नियुक्ति के बारे में मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया l
प्रतिनिधिमंडल ने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय में किस प्रकार वित्तीय अनियमितता की गई एवं धारा 50(1) का उल्लंघन किया गयाl प्रतिनिधिमंडल ने आज भोपाल में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से भी मुलाकात की। चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मुलाकात करते हुए विश्वविद्यालय की अलग-अलग विधाओं के विद्यार्थियों की समस्याओं के बारे में जल्द निराकरण एवं सुनवाई के लिए एक समिति गठित करने की मांग की l
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने माननीय मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री से मांग कि हैं की भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं में संलिप्त ऐसे अधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय की केवल प्रतिमा को ही लांछन नहीं लग रहा अपितु चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर रहे हजारों विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है अतः विद्यार्थी परिषद ने यह मांग की है कि तत्काल रुप से विश्वविद्यालय के कुलपति को अधिनियम की धारा 51 के तहत हटाया जाए तथा कुलसचिव एवं उप-कुलसचिव जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नवीन नियमित नियुक्ति की जाए।



