स्व. कर्नल मुशरान को दी भावपूर्ण श्रद्धाँजलि

प्रख्यात राजनेता एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व वित्त मंत्री स्व. कर्नल अजय नारायण जी मुशरान की 17 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एम.आई.एम.टी. काॅलेज नरसिंहपुर द्वारा प्रतिवर्षानुसार पुष्पांजलि सभा का आयोजन कर कर्नल मुशरान को श्रद्धांजलि प्रदान की गई । इस अवसर पर स्व. कर्नल मुशरान को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुए नीलेश अवस्थी, पूर्व विधायक पाटन ने कर्नल मुशरान की स्मृति से जुडे़ संस्मरणो को रेखांकित किया । पं. मैथिलीशरण तिवारी, अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी नरसिंहपुर ने श्रद्धाजंलि देते हुए उनके व्यक्त्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला । पुष्पांजलि सभा में वरिष्ठ समाजसेवी मनोहर लाल साहू , विपिन जाट, जमना प्रसाद लोड़िया करेली, मनोहर हिंगडे़, इंजी. रूद्रेश तिवारी चेयरमेन एम. आई .एम. टी. काॅलेज, उपप्राचार्य डाॅ एस.एन.राव, श्रीमती अनीता रघुवंशी, अमितराज सोनी, श्रीमती दीपिका शर्मा, नीलेश सोनी, श्रीमती प्रमिला कुशवाहा, जितेन्द्र मिश्रा तथा विधानसभा क्षेत्र पाटन से बड़ी संख्या में गणमान्य जनों ने कर्नल मुशरान को श्रद्धा सुमन अर्पित करे। कार्यक्रम का संचालन कैप्टन पराग नेमा एवं आभार प्राचार्य डाॅ. अशोक कुमार गर्ग द्वारा किया गया। महाविद्यालय एन.सी. सी. एंव एन.एस.एस. इकाईयों द्वारा भी कर्नल मुशरान को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। गौरतलव है कि कोविड-19 की गाइडलाइन को दृष्टिगत रखते हुए संस्था द्वारा मुशरान जयंती पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों को स्थगित रखा गया।



