रीठी वायपास पर ट्रक व बस में जोरदार भिडंत

कटनी/रीठी दर्पण। कटनी-रीठी मार्ग पर रीठी बायपास में मील के समीप एक ट्रक और बस में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में बस चालक को चोटें आईं हैं।जबकि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना शनिवार सुबह तड़के करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार बस क्रमांक Gj 04 z0926 रीवा से सूरत जा रही थी, जैसे ही बस रीठी बायपास पर पहुंची तभी सामने से आ रहे ट्रक क्रमांक Mp 20 Hb 6158 से टकरा गई। घटना के कारण बस के दोनों चालक घायल हो गए हैं हालांकि बस चालक प्रेमलाल ने सूझबूझ दिखाते हुए बस को पलटने से बचा लिया अन्यथा गंभीर हादसा हो सकता था। हादसे की जानकारी मिलने पर रीठी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालकों को रीठी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका इलाज किया गया। हादसा नींद के झोंके के कारण होना बताया जा रहा है।



