बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर क्रूरतापूर्वक हुए हमले का किया विरोध

विश्व हिन्दू परिषद ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन
सीधी जबलपुर दर्पण । विश्व हिन्दू परिषद महाकौशल प्रांत जिला सीधी गणेश सिंह के मार्गदर्शन में गृहमंत्री के नाम पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में आग्रह किया गया कि हमला होने के उपरांत 24 घंटे के बाद भी अभी तक किसी कि भी गिरफ्तारी न होना यह बहुत ही चिंता का विषय है जिस प्रकार से इस पूरे घटना को अंजाम दिया गया एवं कुछ लोगों एवं जन प्रतिनिधि के द्वारा झूठा संविधान का नाम लेकर दंगे कराने की कोशिश की गई यह बहुत ही घर्णित कार्य है।
सौंपे गए ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने एडीएम अधारताल पंकज मिश्रा के द्वारा इस असंवैधानिक कार्यक्रम को परमीशन दी गई बिना जांच किये जिसमें वीडियो में साफ समझ में आ रहा है कि यह कार्यकम हिन्दु समाज में वैमनसता फैलाने एवं दंगे भड़काने के सुनियोजित तरीके से आयोजित किया जा रहा था जहां पर आराध्य देवी देवताओं को अपमानजनक पुस्तकों के लेख का उल्लेख करते हुये बेची जा रही थी। ऐसे अनुशासनहीन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाया जायें एवं इन पर प्रशासनिक तौर पर मामला दर्ज किया जायें। इसके साथ ही कार्यकम के दिन निरंतर थाना प्रमारी को सूचित करने के बावजूद ना ही थाना प्रभारी पहुंचे ना ही कोई स्टाफ पहुंचा जब पुलिस स्टाफ पहुंचता है तो उनके सामने ही इस प्रकार बेरहमी से मोब ब्लीचिंग की गई एवं मारा गया, जो कि वीडियो में साफ दर्शाया जा रहा है । थाना प्रभारी की उदासीनता के कारण इतनी बड़ी घटना एवं देश विरोधी कार्य को रोकने के उद्देश्य से गये कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला हुआ उनको त्काल निलंबन की कार्यवाही की जायें। इस पुस्तक के प्रकाशक ललई सिंह यादव पर समाज में बैवमनसता फैलाने ऐसी पुस्तकों के बांटने के उपरांत शहर में दंगा भड़काने एवं कर्यकर्ताओं को जानसे मरवाने के उददेश्य से किया गया था उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जायें एवं इन पर बड़ी से बड़ी कार्यवाही की जायें। जिन सभी लोगों के द्वारा इस प्रकार की घटना की गई है वीडियो में वह लोग साफ दिखाई दे रहे है इन सभी की गिरफतारी दो दिन की जायें। पूर्व मंत्री विधायक लखन घनधोरिया के द्वारा जिस प्रकार से मीडिया एवं समाज को संविधान को फाड़ने की झूठी बात कही गई उससे दो वगोँं की लडाई में बहुत भारी नुकसान हो सकता था जिससे शहर का प्रदेश एवं इस पूरे भारत वर्ष का महौल बिगड़ सकता था। बडे दंगे एवं झगड़े भी हो सकते थे। इस प्रकार से संविधान का फाडने की झूठी बात कहने पर इनके उपर भी तत्काल शहर का माहौल खराब करने, झगड़ा कराने एवं दंगा कराने की पूरी योजना थी इनके उपर भी तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज की जायें। इन सभी विषयों पर यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं की गई तो बजरंग दल पूरे महाकौशल प्रांत में उग्र आंदोलन एवं प्रांत को बंद करने की योजना करेगा जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपते समय पुजेरी लाल मिश्र विभाग मंत्री, जिला उपाध्यक्ष उमापति सिंह, कोषाध्यक्ष भास्कर सिंह, शैलेन्द्र सिंह विभाग संयोजक बजरंग दल, अजीत सिंह विशेष सम्पर्क प्रमुख, योग्य सेन गुप्ता मंदिर अर्चक पुरोहित, बीना जायसवाल जिला मातृशक्ति संयोजिका, कुसुम सिंह नगर उपाध्यक्ष, अन्नू सिंह दुर्गावाहिनी संयोजिका, अशोक गुप्ता सुरक्षा प्रमुख, मुकेश नामदेव नगर मंत्री, शुभम श्रीवास्तव, रामवती मिश्रा, शकुंतला कुशवाहा आदि समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख धीरेस मिश्र ने दी।



