टीएमयू और आईबीएम के बीच अटूट रिश्ता
खास बातें-2016 से स्टार्ट कोलैबोरेशन का छठवें बरस में मंगल प्रवेश
सर्वाधिक स्टुडेंट्स नामचीन कंपनियों में उम्दा पैकेज पर तैनात
एमटेक और एमएस सरीखी उच्च शिक्षा को देश-विदेश में अध्ययनरत
एफओईसीएस के प्राचार्य बोले, टीएमयू को आईबीएम से दोस्ती पर नाज
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी और आईबीएम मिलकर सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गगनचुम्बी उड़ान भर रहे हैं। टीएमयू के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस और आईबीएम के कोलैबोरेशन को पांच वर्ष मुकम्मल हो गए हैं। एफओईसीएस आईबीएम के संग चार वर्षीय बीटेक- सीएसई -एप्लीकेशन डवलपमेंट यूजिंग क्लाउड एंड एनालिटिक्स प्लेटफार्म में स्पेशलाइजेशन कोर्स चला रहा है। 2016 से स्टार्ट हुए इस कोलैबोरेशन के तहत पास आउट हुए स्टुडेंट्स न केवल नामचीन कंपनियों में सेवाएं दे रहे हैं बल्कि उच्च शिक्षा के लिए विदेश में भी स्टडी कर रहे हैं। कुलपति प्रो. रघुवीर सिंह, रजिस्ट्रार डॉ. आदित्य शर्मा, निदेशक एडमिशन श्री एसपी जैन, एसोसिएट डीन डॉ. मंजुला जैन ने इस बड़ी उपलब्धि को लेकर उम्मीद जताई, यह कोलैबोरेशन भविष्य में और ऊँची उड़ान भरेगा।
एफओईसीएस के निदेशक प्रो. राकेश कुमार द्विवेदी बोले, टीएमयू ने अपने टेक्नोलॉजी विज़न को मूर्त रूप देने के लिए आईबीएम जैसी बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी से हाथ मिलाया। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अपने छात्रों के स्वर्णिम भविष्य के निर्माण के लिए बीटेक- सीएसई-एप्लीकेशन डवलपमेंट यूजिंग क्लाउड एंड एनालिटिक्स प्लेटफार्म में स्पेलाइजेशन का कोर्स 2016 में प्रारम्भ किया। आईबीएम के साथ इस साझेदारी से हमारे छात्र-छात्राओं को नवीनतम प्रौद्योगिकी और सॉफ्टवेयर में प्रशिक्षण और कौशल प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है। हमारे स्टुडेंट्स देश की बड़ी कंपनियों में अच्छे पैकेज पर जॉब कर रहे हैं। कई छात्र-छात्राएं देश-विदेश में एमटेक और एमएस सरीखी उच्च शिक्षा के लिए अध्ययनरत हैं, जिनमें मुख्य रूप से दीक्षा शर्मा -कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी, ईस्ट बे, यू.एस., बेनिट थॉमस- नार्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी यू.एस., अपूर्व श्रीवास्तव – कनाडा और मेघना जैन- आईआईटी जोधपुर हैं। उन्होंने कहा, आईबीएम ने एफडीपी का भी आयोजन करके शिक्षकों को गूगल एंड्रॉइड ऐप विकास, पैटर्न पहचान और छवि विश्लेषण, एनएस 3 और डेटा साइंस यूजिंग पायथन और आर टूल का प्रशिक्षण दिया। असिस्टेंट डायरेक्टर प्लेसमेंट श्री विक्रम रैना ने कहा, बीटेक-आईबीएम के ज्यादातर छात्र-छात्राओं को देश की नामचीन कंपनियों- केप जेमिनी, डीएनजे इंफोटेक, टेक महिंदा, विप्रो, क्लाउड एनालॉगी, क्यूए इंफोटेक आदि में उम्दा पैकेज पर जॉब मिल चुकी है। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर एडमिशन श्री अवनीश कुमार, एचओडी डॉ. अशेंद्र कुमार सक्सेना, बीटेक आईबीएम प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ. राजीव कुमार, प्रॉक्टर डॉ. शम्भू भारद्वाज, डॉ. शक्ति कुंडू, डॉ. संदीप वर्मा, एआर श्री मनीष तिवारी आदि मौजूद रहे। संचालन मिस इंदु त्रिपाठी ने किया।