शैल्बी हास्पिटल में गंभीर बीमारियों की गई निशुल्क जांच।
शैल्बी हास्पिटल में गंभीर बीमारियों की गई निशुल्क जांच।
साईं आनंद जन कल्याण समिति द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
जबलपुर। आज के इस दौर में मानवता की सेवा करने के लिए, संकल्प शक्ति और साहस के साथ-साथ, संसाधनों की भी जरूरत होती है। लेकिन अगर इच्छा शक्ति प्रबल हो और आप घर से अकेले ही निकले हों तो भी आप बढ़ते रहेंगे और कारवां बनता रहेगा। कुछ ऐसा ही देखने में आया, साईं आनंद जन कल्याण समिति के तत्वाधान में आयोजित, निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में। विजय नगर स्थित शेल्बी हॉस्पिटल में आयोजित इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में, अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा मरीजों की ईसीजी, घुटनों में दर्द,कमर में दर्द और गायनिक समस्याओं से संबंधित जांचें की गई। इसके साथ ही प्रत्येक गुरुवार को हॉस्पिटल की ओपीडी में, निशुल्क जांच का भी शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर साईं आनंद जन कल्याण समिति की अध्यक्षा जागृति शुक्ला ने बताया, कि पीड़ित मानवता के निस्वार्थ भाव से सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए। हमने लोगों को आमंत्रित किया था। कि वे आज के दिन इस अस्पताल में पधारे और अपनी अपनी समस्याओं से संबंद्ध चिकित्सकों से जांच कराएं।
इस जांच शिविर में आज के दिन बड़ी संख्या में मरीजों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।
इसके साथ ही अवसर पर जागृति शुक्ला,पवन तिवारी, कल्पना तिवारी श्वेता गोटिया, सीमा पचौरी,संगीता तिवारी,मनीष विश्वकर्मा,विक्की चौधरी, स्वाति दीक्षित, छाया ठाकुर, नेहा बर्मन, संगीता गुप्ता,आदेश दीक्षित, मुकेश शुक्ला, निशा यादव, शालिनी बाल्मीकि, शिवम पाठक, आकांक्षा बड़गैंया, अनमोल शुक्ला, मनीष विश्वकर्मा भोला शंकर सोनी अस्पताल स्टाफ की तरफ से सुपरिटेंडेंट डॉक्टर संदीप श्रीवास्तव, डॉक्टर अमलकांति सेन कार्डियोलॉजिस्ट, संयम जैन डॉ एसके जोगेंद्र न्यूरो सर्जन, डॉक्टर अंकित जैन आर्थोपेडिक, के साथ अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मचारियों का स्नेहिल सहयोग प्राप्त हुआ।