भदनपुर मार्ग आधा अधूरा

गोवर्धन गुप्ता मैहर दर्पण । भटूरा में घंटो से लगा जाम ठेकेदार की लापरवाही के कारण लगता है आएदिन जाम जबकि भदनपुर व भटूरा मार्ग पर चलने वाली बसों और सवारियों के साथ मरीजो को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में अगर कोई एम्बुलेंस या प्रसूता वाली गाड़ी फस जाएगी तो क्या होगा इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ठेकेदार कोई ठोस व्यवस्था नही कर रहा जिस कारण आये दिन लोग समस्याओं से जूझ रहे है जानकारों की माने तो एक तरफ की सड़क बन जाने के बाद भी मिट्टी डालकर रास्ता रोके है जिस कारण भटूरा के पास एक रूट चालू है जिसपर सभी वाहनों का आना जाना है और दोनों तरफ से बड़े लोडिंग वाहन आकर आमने सामने फस जाते है जिस कारण जाम की स्थिति बनी रहती है घंटो बहस के बाद जब कोई एक लोडिंग वाहन पीछे लेकर जाता है तब कही जाकर जाम से निजात मिलती है नही तो घंटो जाम लगा रहता है मौके पर कोई भी सड़क निर्माण ठेकेदार के लोग नही रहते जो जाम होने से रोके गढ्ढे तो इतने बड़े बड़े है कि छोटी मोटी गाड़िया तो 5 सौ मीटर की सड़क में घंटो हिचकोले खाने के बाद वो भटूरा पहुचता है।



