वीरांगना रानी अवंती बाई का जन्म दिवस समारोह का आयोजन

नारायणगंज । विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पटेहरा मैं आज दिनांक 16/8/ 2021 दिन सोमवार को वीरांगना रानी अवंती बाई का जन्म दिवस समारोह का आयोजन ग्राम पटेहरा हनुमान जी के प्रांगण मैं वीरांगना का जन्म समारोह का आयोजन किया गया और विशाल रैली भी निकाली गई जिसमें हमारे क्षेत्र के समस्त नागरिक उपस्थित रहे और वीरांगना रानी अवंती बाई का जन्म दिवस मनाया गया और हमारे ग्राम मैं भव्य रैली निकाल कर जलूस को पूरे गांव पर घुमाया गया जिसमें हमारे गणमान्य नागरिक भी शामिल रहे और इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक मनाया गया जिसमें बहोरी प्रसाद पटेल रेवती पटेल हरिश्चंद्र सिंगरौरे ओंकार सिंगरोरे बंटू सिंगरौरे संजू सिंगरोरे राम दुलारे रघुनाथ सियाराम अशोक रामकुमार लक्ष्मण शिकखु शंकर मदन रतन राजेश छोटेलाल परसादी पोहप लाल इसरत कैलाश कुंज बिहारी एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।



