अधिवक्ताओं को मिले आयुष्मान जन आरोग्य योजना का लाभ

जबलपुर। देश के अधिवक्ताओं को आयुष्मान जन आरोग्य योजना का लाभ दिए जाने हेतु अधिवक्ता हित, कल्याण, सम्मान, तथा सुरक्षा पर कार्य कर रही संस्था अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्र कुमार वलेजा ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। अधिवक्ताओं की हित में माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर मांग की ओर बताया कि लगभग 18 माह से अधिक का समय हो गया है न्यायालयों में सीमित रूप से कार्य हो रहा है जिसस अधिवक्ताओं की आर्थिक स्थिति चिंताजनक होकर कष्टदायी होती जा रही है। इलाज आदि के अभाव में करोना काल में अनेक अधिवक्ताओं की असमय मृत्यु हो गई है। जिसके कारण आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और भविष्य में भी बरकरार रहने की संभावना है, जबकि करोना की तीसरी लहर भी संभावित है। अनुरोध है कि आयुष्मान जन आरोग्य योजना की तीसरी वर्षगांठ 23 सितंबर आने वाली है अतः उक्त योजना में नए लाभार्थियों की संख्या बढ़ाया जाना संभावित है। निवेदन है कि देश के अधिवक्ताओं को उक्त योजना में शामिल कर जीवन जीने का अधिकार सुरक्षित करने तथा इलाज के अभाव में असमय मृत्यु को रोकने की मांग की गई है।



