1 से 30 सितम्बर तक संचालित होगा पोषण माह अभियान

मण्डला। राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उईके ने 1 सितम्बर से प्रारंभ हुए पोषण माह अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंडला विधायक देवसिंह सैयाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्वेता तड़वे, परियोजना अधिकारी अनूप नामदेव, विभिन्न धर्मों के धर्मगुरू, सुकन्या समृद्धि योजना की हितग्राही बालिकाएं तथा संबंधित उपस्थित थे। शुभारंभ उद्बोधन में राज्यसभा सांसद श्रीमती संपतिया उईके ने कहा कि महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिले में कुपोषण को दूर करने के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है। इसी प्रकार विभाग ने कोविड काल में भी बेहतर कार्य किया है। श्रीमती उईके ने कहा कि 1 सितम्बर से प्रारंभ हुए पोषण माह के अंतर्गत हम सभी को अपने आस-पास के कुपोषित बच्चों, गर्भवती माताओं को पोषण आहार के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें स्वस्थ जीवन के लिए जागरूक बनाना है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों, धर्मगुरूओं तथा समाजसेवियों के माध्यम से हम सभी को जिले से कुपोषण को कम करने के लिए कार्य करना है। राज्यसभा सांसद ने उपस्थितजनों को सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ लेने की अपील की है। श्रीमती उईके ने कोसमघाट गांव की 100 बालिकाओं को सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ दिलाने के लिए गोद लिया है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक मंडला ने कहा कि पोषण माह के माध्यम से हम सभी को अपने आसपास मौजूद पोषक पौधों एवं सामग्री की जानकारी प्राप्त होती है। उन्होंने भवनविहीन आंगनवाड़ी केन्द्रों को जल्द भवन एवं आवश्यक भूमि दिलाने का सुझाव दिया। इसी प्रकार जिला पंचायत उपाध्यक्ष शैलेष मिश्रा ने कहा कि कुपोषण को दूर करने में हम सभी की सहभागिता आवश्यक है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण को दूर करने तथा बच्चे एवं महिलाओं के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने प्रशंसनीय कार्य किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अनूप नामदेव ने पोषण माह अभियान के उद्देश्य एवं माह भर चलने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। राज्यसभा सांसद ने सुकन्या समृद्धि योजना का लाभ ले रही बालिकाओं को सम्मानित किया। अतिथियों द्वारा पोषण माह अभियान के तहत् शपथ दिलाई गई साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषक सब्जियां, पोषक खाद्यान्न की जानकारी पर आधारित लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश उपाध्याय ने किया।



