बाइक से कर रहे गाँजे की तस्करी दो युवक गिरफ्तार, एक लाख का गांजा जब्त

कटनी बडवारा दर्पण। बड़वारा थाना अंतर्गत पुलिस ने दो युवकों को मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने लगभग 9 किलो 2 सौ ग्राम गांजा जब्त किया। जब्त किए गए गांजे की कीमत अनुमानित कीमत करीब 1 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है।
पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुनील जैन द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया और डीएसपी शालिनी परस्ते के मार्गदर्शन में बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा के नेतृत्व में कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस टीम ने सुड्डी गांव मेन रोड तिराहा के पास वाहन चैकिंग के दौरान दो व्यक्तियों को बिना नंबर की मोटर साइकिल से आते देखा। पुलिस ने दोनों युवकों को रोका। युवकों के पास रखे एक बोरे की तलाशी के दौरान उसमें गांजा मिला। जिन युवकों के पास गांजा मिला है । हरतला गांव निवासी अनुज पटेल और अशोक पटेल हैं। आरोपियों के पास से गांजा जब्त कर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को पकड़ने में बड़वारा थाना प्रभारी अंकित मिश्रा, सउनि रामनरेश पाठक, प्रधान आरक्षक रघुवीर सिंह, लालजी यादव, नितिन जायसवाल, आरक्षक राजकुमार, संतोष यादव, अभय यादव की भूमिका रही।



