कान्यकुब्ज सभा ने बसन्त पंचमी पर किया माँ सरस्वती पूजन

जबलपुर दर्पण। सरस्वती पूजन बसंत पंचमी के पावन अवसर पर कान्यकुब्ज ब्राह्मण सभा चेरीताल जबलपुर में सम्पन्न हुआ । समाज के सभी सदस्य एकत्र होकर मां वीणा पाणिनी का पूजन अर्चन किया माघ मास के शुक्ल पक्ष के पंचम दिवस बसंत पंचमी में मां सरस्वती का प्राकट्य दिवस होता है उनका पूजन अर्चन किया जाता है और बसंत पंचमी से बसंत ऋतुराज वसंत का आगमन होता है सभी लोगों के साथ में यहां समाज के लोग यह पर्व मनाने के लिए एकत्र हुए हैं एक-दूसरे को शुभकामनाएं बधाई और सभी के मंगल स्वास्थ्य की कामना की। सभा के अध्यक्ष पंडित संतोश मिश्रा, के के शुक्ला वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संदीप जी आयुक्त निशक्तजन कल्याण मध्यप्रदेश और कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाज सेवक पंडित दीपक पचौरी ने सभी को माँ सरस्वती का आशीर्वाद सभी मिलने की कामना की जिससे देश, समाज व परिवेश के कल्याण व उन्नति हो। कार्यक्रम में कमलेश तिवारी, नामिता त्रिपाठी, प्रीति वाजपेयी, गिरीश अवस्थी , सतीश अवस्थी, ऐ के पांडे, डॉ आशा पांडे, गजेंद्र शुक्ला, सरोज शुक्ला आदि विप्रों की उपस्थिति रही।



