सिविल लाईन,सरकारी क्वाटर में दिनदहाड़े चोरी :कुंदा उखड़कर सोने के जेवरात चुराने वाले चोरों की तलाश में पुलिस

जबलपुर दर्पण पाटन ब्यूरो। पाटन थाना क्षेत्र में इस समय चोरों के हौसले बुलंद है। चाहे ग्रामीण क्षेत्र की बात करे या नगर की बात करे सभी लोग आय दिन होने वाली चोरी से परेशान है। पाटन पुलिस की लापरवाही के चलते आय दिन शातिर चोर वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। आज तो चोरों ने दिन दहाड़े चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर ही प्रश्नचिन्ह लगा दिया,
श्रीमती उषा पाण्डेय उम्र 50 वर्ष निवासी सिविल लाईन पाटन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति का स्वर्गवास हो जाने के कारण वह सिविल लाईन के सरकारी क्वाटर में अकेली रहती है। दोपहर लगभग 1-30 बजे अपने घर में ताला लगाकर साहू कालोनी अपने परिचित के यहां चौक कार्यक्रम में गयी थी दोपहर लगभग 3 बजे वापस आयी तो देखा कि दरवाजे का कुंदा उखड़ा था अंदर जाकर देखा तो गोदरेज आलमारी का लॉकर खुला था आलमारी में रखे सोने का एक मंगलसूत्र, एक जोड़ी झाला, कीमती लगभग 60 हजार रूपये के गायब थे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



