मुख्यमंत्री ने की भू अधिकार योजना की घोषणा
जबलपुर दर्पण सतना। मध्य प्रदेश की रैगांव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने रैली कर बिभिन्न घोषणाएं की। बीजेपी विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से यह सीट खाली हुई है और यहां उपचुनाव होने हैं। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में मुख्य मुकाबला होता आया है। लेकिन बहुजन समाज पार्टी भी यहां एक बड़ी ताकत मानी जाती है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की यहां भू अधिकार योजना की शुरुआत की। और बताया अभियान चला कर सभी गरीबो को जमीन का टुकड़ा देकर उसका मालिक बनायेगे। सरकारी जमीन से प्लाट काट कर देंगे सरकारी जमीन न होगी तो प्राइवेट जमीन खरीद कर प्लाट काट कर गरीबों को देंगे। सतना जिले को सर्वे कर मॉडल बनायेगे, फिर उस पर घर बनायेगे। जहां खेती होगी वहाँ से चूना पत्थर नही निकाला जाएगा, नही लगेंगी खदान, खनिज मंत्री को मंच से दिया निर्देश। 27 तारीख को टीकाकरण का फिर महाअभियान चलेगा, घर से ढूंढ ढूंढ कर लगाया जाएगा टीका। सांसद को दिए निर्देश हर गरीब को झोला में भर भर अनाज दो, कोई भूखा न रहे। रैगाँव में कालेज खोलने की घोषणा, इसी सत्र से खुलेगा कालेज। रैगाँव में 18 करोड़ की लागत से सीएम राइज स्कूल खोलने की घोषणा। सरकारी स्कूल की ड्रेस सिलने का काम स्व सहायता समूह की बहने ही करेगी, ठेकेदार नही, अगर शिकायत मिली तो कार्यवाही की जाएगी। रैगाँव में चौकी का उन्नयन कर बनेगा थाना। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक केंद्र में उन्नयन। रैगाँव में स्टेडियम बनेगा। खेरुआ सरकार मंदिर में सामुदायिक भवन बनेगा। हम राज करने की सरकार बदल देंगे, हम जनता की सरकार चलाएगे, जनता के साथ सरकार चलएगे, मा के साथ सरकार चलाने के लिए तैयार है।