उत्तरप्रदेशप्रदेश

आरआई एवं पटवारी के द्वारा भूमि विहीन परिवार को ड्रोन से पैमाइश

अनूपपुर/जैतहरी ग्राम पंचायत लहरपुर के ग्राम मुर्राटोला में आर आई एवं पटवारी के द्वारा भूमि विहीन परिवार को ड्रोन से पैमाइश कर भू-स्वामित्व योजना के तहत आवंटित भू-खण्ड को अव्यवहारिक वताया है। मुर्राटोला निवासी सुन्दर लाल चौधरी का कहना है कि पुस्तैनी रूप से आराजी खसरा नंबर 168 में घर बनाकर रह रहे हैं। अब हमें उसी आराजी खसरा नं  बर  पर अन्यत्र जगह भूमि का आवंटन किया गया है।

आवंटित भू-खण्ड पर नये सिरे से घर बनाकर रह पाना मुश्किल है। सुन्दर लाल का कहना है कि सरकार का नियत साफ है तो जहाँ हम पुस्तैनी रूप से घर बनाकर रह रहे हैं उसका भू-अधिकार उपलब्ध कराएं। गरीबी की हालत में हम अपना बाल-बच्चे का उदर पोषण करें या बनी-बनाई घर को छोड़कर आवंटित भू-खण्ड पर घर बनाने जाए, यह हमारे लिए कठिन समस्या हैं।

उक्त सम्बन्ध में तहसीलदार जैतहरी से संपर्क कर समस्या से अवगत कराया। तहसीलदार ने आश्वासन दिया कि दावा आपत्ति के समय दावा आपत्ति दे। जितना बन सकेगा समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।

इसीतरह का आपत्ति ग्राम मुर्राटोला के गोरेलाल चौधरी, शिवलाल चौधरी, सुन्दर लाल अगरिया, नागेन्द्र चौधरी आदि लोगों को हो रहा है।

नहीं सुना गया समिति के सदस्य की बातें-ग्राम मुर्राटोला निवासी सहसराम चौधरी का कहना है कि मुझे शासन के आदेश के मुताबिक ग्राम पंचायत लहरपुर के ग्राम सभा द्वारा ग्राम गोडान टोला से रामपाल सिंह एवं ग्राम मुर्राटोला से मुझे समिति का सदस्य सर्वसम्मति से बनाया गया है। मैं बारम्बार आर आई एवं पटवारी से निवेदन करता रहा हूँ कि चूंकि आराजी खसरा नं एक ही है तो जहाँ लोग पुस्तैनी रूप से घर बनाकर रह रहे हैं उसे उन्हें आवंटित कर दिया जाए। किन्तु तानाशाह सरकार के तानाशाह आर आई एवं पटवारी एक भी मेरा निवेदन नहीं सुनी। और उल्टी सीधी बात करके तहसीलदार जैतहरी एवं एसडीएम जैतहरी को गुमराह कर भडकाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page