जनपद पंचायत बजाग के अंतर्गत ग्राम पंचायत बछर गांव के ग्राम झिंझरी टोला में पीएम आवास में की जा रही भारी अनियमितये
जबलपुर दर्पण डिंडोरी। जनपद पंचायत बजाग के ग्राम पंचायत बछर गांव के ग्राम पंचायत झिंझरी में 3 सालों से पीएम आवास बनकर हुआ पूरा आज दिन तक पीएम आवास की लेबर वर्क भुगतान की चौथी किस्त अभी भी नहीं की गई जारी जिससे पीएम आवास के हितग्राही हो रहे परेशान लेकिन अभी तक ग्राम पंचायत के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी नहीं दे रहे इस ओर कोई ध्यान वही पीएम आवास की मीराबाई हितग्राही का कहना है आवास की किस्त नहीं नहीं डालने के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही हितग्राहियों ने यहां तक की बात की कि घर में जो भी सोना चांदी के जेवर थे उन्हें भी विधि भी रखकर काम कराया गया है और साथ ही पांचों बाई पति दयाराम ने बताया जब पीएम आवास की राशि नहीं मिलने पर 181 में कॉल कर शिकायत की गई थी शिकायत की जानकारी लगते ही ग्राम पंचायत के सचिव सुरेंद्र मार्को के द्वारा घर आकर शिकायत वापस लेने की बात की गई शिकायत वापस न लेने पर उनकी इनकी शिकायत की गई मोबाइल को बहला-फुसलाकर मंगाया गया और ग्राम सचिव सुरेंद्र मार्को के द्वारा शिकायत को भूमि के अधिकारी के मोबाइल से वापस करा दिया गया हितग्राही का कहना है कि हमारे साथ ग्राम सचिव के द्वारा धोखाधड़ी की गई है और हमारी ना जानकारी में शिकायत को सचिव के द्वारा वापस करा दिया गया है और अभी तक आवास की राशि लेबर भुगतान के रूप में प्राप्त नहीं हुआ।