प्रधानमंत्री करेंगे सातों नई रक्षा कंपनियों को राष्ट्र के लिए समर्पित

जबलपुर दर्पण। भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय द्वारा आयुध निर्माणियों की कार्य स्वायत्ता, दक्षता में वृद्धि एवं आत्मनिर्भर बनाने की कृतसंकल्प को दृष्टिगत रखते हुए 16 जून को यूनियन कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 01 अक्टूबर से देश की 41 आयुध निर्माणियों को 07 रक्षा कंपनियों में विभक्त किया जाएगा। आयुध निर्माणियों का प्रबंधन, संचालन, नियंत्रण एवं रखरखाव सात नई रक्षा कंपनियां म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड, आर्मर्ड वेहिकल निगम लिमिटेड, एडवांस वेपंस एंड ईक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड, ट्रूप कम्फर्ट लिमिटेड, यंत्र इंडिया लिमिटेड, इंडिया ओपटेल लिमिटेड तथा ग्लाइडर इंडिया लिमिटेड करेंगी। नई रक्षा कंपनियां भारत सरकार के पूर्ण स्वामित्व में कार्य करेंगी। सभी रक्षा कंपनियां 01 अक्टूबर से अस्तित्व में आ चुकी है। जबलपुर में स्थित 04 आयुध निर्माणियों में क्रमश: ग्रे आयरन फाउंड्री जबलपुर को यंत्र इंडिया लिमिटेड ग्रुप में, आयुध निर्माणी खमरिया को म्यूनिशन्स इंडिया लिमिटेड ग्रुप में, जीसीएफ जबलपुर को एडवांस वेपस एंड ईक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड ग्रुप, एवं व्हीकल फैक्टरी जबलपुर को आर्मर्ड वेहिकल निगम लिमिटेड ग्रुप में रखा गया है। कल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सातों नई रक्षा कंपनियों को डी.आर.डी.ओ भवन, नई दिल्ली से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर सुबह 11.00 बजे डी.आर.डी.ओ भवन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, शस्त्र पूजन करेंगे तथा 11.43 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन प्रस्तावित है। ग्रे आयरन फाउंड्री जबलपुर, जो कि यंत्र इंडिया लिमिटेड समूह की एक महत्वपूर्ण ईकाई है, में भी इस कार्यक्रम को गणमान्य अतिथियों की उपस्थिती में भव्यता के साथ मनाया जाएगा। सभी कर्मचारी एवं अधिकारी औद्योगिक कैंटीन के पास उपस्थित होंगे। शस्त्र पूजा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिती में होंगी। डी. आर. डी. ओ. भवन, नई दिल्ली से कार्यक्रम का विडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा प्रसारण शुरू किया जाएगा। महाप्रबंधक अजय सिंह ने इस अवसर पर निर्माणी कर्मचारियों, अधिकारियों, यूनियन एवं एसोशिएशन के पदाधिकारियों को सपरिवार समारोह में आमंत्रित किया है।



