अक्षय के सुयश ने बढ़ाया नरसिंहपुर मान

जबलपुर दर्पण नरसिंहपुर। नगर के समीपस्थ ग्राम भुगवारा के प्रतिष्ठत तिवारी परिवार के अक्षय तिवारी ने यूजीसी नेशनल स्किल डेवलपमेंट फ्रेम वर्क द्वारा आयोजित ऑफिस ऑटोमेशन कोर्स में 93.87 प्रतिशत अंक प्राप्त करके कैरियर कॉलेज भोपाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विदित हो की उक्त कोर्स मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप प्रोफेशनल स्किल काउंसिल MEPSC द्वारा प्रदत्त पाठ्यक्रम पर आधारित होता है जिसमे ऑफिस ऑटोमेशन संबंधी समस्त थ्योरिटिकल एवं प्रैक्टिकल नॉलेज विद्यार्थियों को दिया जाता है। अक्षय नरसिंहपुर जिले, करेली तहसील के चन्दप्रकाश तिवारी के नाति और अशोक तिवारी के सुपुत्र हैं। अक्षय की इस उपलब्धि पर कैरियर कॉलेज भोपाल के कॉमर्स एंड मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की हेड डॉ. दीपाली बहरे कोर्स इंचार्ज डॉ राखी सक्सेना द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं सहित बधाई दी है।



