भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम से की मुलाकात

जबलपुर दर्पण। भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने साईं खेड़ा कृषि उपज मंडी चालू कराने, चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने, शासकीय गौशालाओं में गायों को पहुंचा कर उचित व्यवस्था बनाने, वर्तमान सीजन प्रारंभ से 350/रू प्रति किवन्टल गन्ना रेट, यूरिया एवं खाद बीज की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता, राजस्व विभाग द्वारा शिविर लगाकर रिकॉर्ड दुरुस्ती करण कार्य को शीघ्रता से किया जाने का मुलाकात कर निवेदन किया। प्रतिनिधिमंडल में भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष राकेश खेमरिया, जिला उपाध्यक्ष साहब सिंह लोधी, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, नगर अध्यक्ष माखन अग्रवाल, जिला सदस्य रामकृष्ण राजपूत, तहसील कार्यकारिणी सदस्य भरत सिंह पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।



