गौर थाना पुलिस द्वारा प्रताड़ित युवक की मौत पर न्याय दिलाने बैठक का संपन्न

जबलपुर दर्पण। गौर थाना पुलिस के द्वारा एक मामले को लेकर दो आदिवासियों मुकेश कुमार पुढारी एवं अनिल मरावी को गिरफ्तार किया जिसमें मुकेश को छोड़ दिया गया और अनिल मरावी को इतना टॉर्चर किया गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही नगर कांग्रेस कमेटी के दिनेश यादव द्वारा पीड़ित परिवार के घर जाकर उन्हें न्याय उचित मदद करने का वादा किया था और पुलिस प्रशासन उचित कार्यवाही के लिए कहा इसी मुद्दे को लेकर आज दोपहर 12:00 बजे जबलपुर रेलवे स्टेशन मालगोदाम स्थित शंकर शाह रघुनाथ शाह जी की प्रतिमा स्थल पर नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश यादव पूर्व विधायक नन्हे लाल ध्रुवे रुक्मिणी गोटियां संजय श्रीवास्तव सौरभ नाटी शर्मा जितेंद्र यादव सजंय राठौड़ यतेन्द्र सोनी संजु ठाकुर दूर्गा उइके नेम सिंग मरकाम अनुप सोनकर संजय अहिरवार सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में पीड़ित परिवार की मदद हेतु बैठक बुलाई गई इसमें कई मुद्दों पर बात हुई अंत में निर्णय हुआ की मंगलवार को दोपहर 12:00 शहर के चारों विधायक शंकर शाह रघुनाथ शाह के प्रतिमा स्थल पर एकत्र होकर एसपी साहब को ज्ञापन सौंपा जाएगा उचित कार्रवाई एवं जांच सहित मृतक परिवार को मुआवजे की मांग की गई बैठक के पश्चात सदस्य गढ़ पीड़ित परिवार से मिलने के लिए जम तरा स्थित उनके निवास स्थान जाकर सहयोग का वादा किया कांग्रेस परिवार पीड़ित परिवार के लिए हर तट पर खड़ी है।



