तुलसी विवाह के साथ मांगलिक कार्य प्रारंभ

जबलपुर दर्पण। तुलसी माता मंदिर ग्वारीघाट मे तुलसी शालिग्राम में शहनाई बजी। देव उठनी एकादशी के शुभ अवसर पर ग्वारीघाट स्थित तुलसी माता मन्दिर मे माता तुलसी शालिग्राम का भव्य विवाह का आयोजन किया गया , पंडित आशीष कालवे के निवास से धूमधाम से बारात निकाली गई बारात तुलसी माता पहुची, जिसका स्वागत पंडित अमित कालवे द्वारा किया गया, ग्वारीघाट स्थित भारत एकमात्र तुलसी मंदिर पहुंची। वैदिक विधि विधान से तुलसी माता का विवाह संपन्न हुआ, मान्यता है कि जिन विवाह योग्य जातकों का विवाह में अवरोध होता है कार्तिक की एकादशी के दिन तुलसी विवाह करने से शीघ्र विवाह होता है ।
भगवती तुलसी महारानी भगवान शालिग्राम की पांव पखराई नारायण दत्त त्रिपाठी,अभिनीत कालवे,अभिषेक मिश्रा आदि ने की । श्रृध्दालु जनो ने सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया।



