नई तकनीक एवं हैवी मशीनरी से 13 बड़े ब्रिज एवं 54 छोटे ब्रिज का हो रहा निर्माण

जबलपुर दर्पण। भारतीय रेल देश के राज्यों के क्षेत्रों का औद्योयोगिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गौरतलब है कि भारत के मध्य में स्थित पश्चिम मध्य रेल का भोपाल-इटारसी मार्ग भारतीय रेलवे का एक महत्वपूर्ण अति व्यस्त रेल खण्ड है। वर्तमान में इस खंड पर प्रतिदिन औसतन 34 माल गाड़ियों के साथ 80 से अधिक जोड़ी मेल/एक्स प्रेस ट्रेनें चल रही है।इस प्रकार इस रेल खण्डों कि उपयोगिता महत्वपूर्ण है। पश्चिम मध्य रेल का भोपाल-इटारसी रेल खण्ड बहुत महत्वपूर्ण रेल खण्ड है।भोपाल-इटारसी तीसरी लाइन परियोजना के अंतर्गत बरखेड़ा-बुदनीघाट रेलखण्ड के बीच 67 रेल पुलों का निर्माण हो रहा है।पमरे के इस घाट सेक्शन में पुलों का निर्माण कार्य रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) द्वारा किया जा रहा है। बरखेड़ा से बुदनी के बीचकुल 26.6 किमी के रेल खण्ड पर तीसरी लाइन का निर्माण किया गया है। इस घाट सेक्शन में 13 बड़े पुलों एवं 54 छोटे पुलों का निर्माण हो रहा है।



