मूक प्रतिभा को मिला सम्मान, ममत्व सेवा संस्था सार्थक कदम

जबलपुर दर्पण। मूक बधिर बालकों को वर्तमान समय मे व्यावसायिक प्रशिक्षण की आवश्यकता है जिससे वे भविष्य में रोजगार से जुड़कर आत्म निर्भर बन सकें । उक्ताशय के उद्गार अतिथियों ने व्यक्त किये अवसर था शासकीय मूक बधिर विद्यालय भेड़ाघाट रोड बाईपास में बाल दिवस के आयोजन का जिसे ममत्व सेवा संस्था के द्वारा किया गया । जिसमें उल्लासमय वातावरण में छात्र छात्राओं ने बाल दिवस कार्यक्रम का आनंद उठाया। अतिथियों ने कहा कि संस्था के अध्यक्ष भाई दीपक पचोरी द्वारा अभिनव कार्यक्रम रखा गया जिसमें बाल प्रतिभाशाली छात्र यशवंत चढ़ार जिसने अपनी प्रतिभा से दुर्गा जी की मूर्ति बनाई है । छात्र का सम्मान संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र, शॉल, कपड़े, मोतियों की माला व श्रीफल देकर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त निशक्तजन श्रीमान संदीप रजक , विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय संयुक्त संचालक आशीष दीक्षित व अध्यक्षता संयोजक श्री के के शुक्ला के द्वारा की गई। कार्यक्रम में विविध संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए और बच्चों को जो विशेष प्रतिभाशाली यशवंत चढ़ार उस को सम्मानित किया और अन्य बच्चों का उत्साह वर्धन किया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों ने चाचा नेहरू को सांकेतिक भाषा में समझा व राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को याद किया । भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जिन्होंने अपना जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया, बच्चों ने इस बात को समझा और उसी अवसर पर हरियाली महोत्सव के रूप में ममत्व सेवा संस्था के द्वारा विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया गया। इस विद्यालय को भविष्य में आश्वासन ममत्व सेवा संस्था के अध्यक्ष भाई दीपक पचौरी ने किया है कि विद्यालय के छात्रों की जरूरत को हमारी संस्था सदैव पूर्ण करेगी। हरियाली महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण हुआ तो बच्चों को सांकेतिक भाषा में समझाया गया कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए कितने उपयोगी हैं तो बच्चों ने इससे प्रेरणा ली और खुशी खुशी बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को पुरस्कार दिए गए ममत्व सेवा संस्था की ओर से बच्चों को मिठाईयां बांटी गई बच्चे गदगद हो गए । कार्यक्रम की विद्यालय के शिक्षकों ने भी भूरी भूरी प्रशंसा की । कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष दीपक पचौरी ने संस्था के कार्य पर प्रकाश डाला व भविष्य की योजनाओं को बताया, उपस्थिति परमजीत कलसी, राकेश महाजन, हरि भाई, सुरेश यादव, एन के बोकडे, पंकजा शुक्ला, इला तिवारी, आर भारती दीक्षित, संगीता दुबे , अनिल परस्ते, हेमंत ठाकुर, ममता त्रिवेदी, संध्या दुबे, रीता भिलमे, प्रतिमा सिंग, अरविंद मिश्रा, राजेश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।



