सड़क में लग रहा बाजार और हाट बाजार में बंधते हैं मवेशी

- डिंडोरी अमरकंटक मार्ग पर खरगहना में लगने वाली सप्ताहिक हाट बाजार का मामला
डिंडोरी/खरगहना। जिले के बजाग जनपद मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगहना गांव में पिछले कई वर्षों से डिंडोरी अमरकंटक मुख्य मार्ग पर ही हाट बाजार का संचालन कराया जा रहा है, जिससे यातायात व्यवस्था तो बाधित होती ही है, साथ ही दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है। बताया गया कि ग्राम पंचायत द्वारा मुख्य मार्ग में लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित करने के लिए कोई पहल नहीं किया जाता, जिससे मुख्य मार्ग के पास कुछ व्यापारी दुकानों को लगा लेते हैं, जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है, बावजूद दुकानों को व्यवस्थित करवाने पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा कोई पहल नहीं की जा रही, मामले को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने व्यवस्थित दुकान लगवाए जाने की मांग कई बार की गई, लेकिन ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया,जिससे अभी भी मुख्य मार्ग पर ही हाट बाजार लग रही है।
- चिन्हित स्थान को छोड़ सड़क में लगता है बाजार। ग्राम पंचायत खरगहना में पंचायत प्रतिनिधियों की मनमानी इस कदर हावी है की लाखों रुपए खर्च करके साल 2018 में ग्राम पंचायत द्वारा हाट बाजार लगाने के लिए टीन शेड लगवाए गए थे, लेकिन इन लगाए गए टीन शेड में स्थानीय ग्रामीण अपनी अपनी मवेशियों को बांध रहे हैं, जिससे लाखों रुपए की लागत से बना हाट बाजार अनुपयोगी साबित हो रहा है।लंबे समय से उपयोग ना होने के चलते लाखों रुपए का लगाया गया टीम शेड अब धीरे-धीरे जर्जर होने लगा है।स्थानीय ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मुख्य मार्ग पर बाजार लगने से कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है, जिसकी जिम्मेदार कौन होगा। लोगों ने मांग की है कि यथा उचित स्थान में ही हाट बाजार लगाया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को होने से बचा जा सके। स्थानीय लोगों ने जल्द ही इस और शासन प्रशासन से पहल करवाने की मांग की है।



