भारत रत्न लौह पुरुष की 150 वीं वर्ष जंयती मनाई

मनीष श्रीवास जबलपुर दर्पण । भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के शुभ अवसर पर पौड़ी पोड़ा पचपेड़ी में शुक्रवार को एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न जिलों और तहसीलों से आए हुए ओबीसी महासभा के पदाधिकारी गण, किसान संगठन के प्रतिनिधि तथा समाज के विभिन्न वर्गों के लोग ने बड़ी संख्या में उपस्थित हो कर लौह पुरुष की जंयती मनाई।
इस कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई । साथ ही उसके पश्चात सभी उपस्थित जनों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने लौह पुरुष के जीवन से प्रेरणा लेते हुए समाज में एकता, समरसता और किसानों की सशक्त आवाज बनने का भी संकल्प इस दौरान लिया। उपस्थित जनों ने ली शपथ —
हम आने वाले समय में किसानों, मजदूरों, गरीबों, पिछड़े वर्गों तथा समाज के दबे-कुचले लोगों की आवाज बनेंगे। झंडे और डंडे की राजनीति से ऊपर उठकर हम अपने हक, अधिकार और खेत-खलिहानों की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुट होकर कार्य करेंगे। वहीं इस कार्यक्रम का सफल संचालन ओबीसी जिला अध्यक्ष छोटे पटेल सिहोरा एवं दीवान जितेंद्र पटेल (झिंगरई ) द्वारा किया गया। जयंती के इस अवसर पर कटनी जिले से पधारे ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार लोधी, राष्ट्रीय महासचिव नारायण सिंह, संभागीय अध्यक्ष रामराज पटेल (बेला), उदय पटेल, एड. रामगोपाल पटेल, अशोक पटेल,एड. दिलीप पटेल, संतोष राय, किशन पटेल रामराज जिलाध्यक्ष ,सुनील पटेल, बृजमोहन पटेल, राजेश पटेल, सुमित राय सरपंच दर्शनीय,अरविंद सरपंच ,सुग्रीम पटेल,सुरेन्द्र पटेल,आनंद प्रकाश,रमेश पटेल,गुलाब मरकाम, राजू चौधरी,लोचन चौधरी,कान्ता पटेल,शिवा पटेल एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक की उपस्थित में मनाई गई।
ओबीसी महासभा के जिला अध्यक्ष छोटे पटेल ने सभी का आभार व्यक्त किया और इसी प्रकार से कार्यक्रम सफलता की ओर रहे उपस्थिति जनों का हृदय से धन्यवाद किया।



